Yashasvi Jaiswal – लगातार 2 दोहरे शतक लगा कर यशसवी जायसवाल ने अपनी काबिलियत का प्रमाण दिया है छोटे से टेस्ट करिअर में उन्होंने ये कीर्तिमान स्थापित किया है | दरअसल तीसरे दिन वे कमर दर्द के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर पविल्यन लौट गए थे लेकिन आज वे मानो इंग्लैंड की कमर तोड़ने ही आए थे आते ही उन्होंने अपना रंग दिखा दिया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की |
Yashasvi Jaiswal – बनाया नया रिकार्ड
तीसरे टेस्ट के चौथे दिन जायसवाल ने जेम्स एंडर्सन और मार्क वुड को जमकर धोया इंग्लैंड के गेंदबाज जायसवाल के आगे बेबस नजर आए वहीं जायसवाल ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं जिस से एक रिकार्ड बन गया है टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 20 छक्के जायसवाल ने मारे हैं इस से पहले ये रिकार्ड रोहित शर्मा के नाम था उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 छक्के मारे थे इसके साथ ही यशसवी एक ही टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक 2 बार मारने वालों में अब तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं इस से पहले 1955 में मीनू मकन्द ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया था और 2018 में विराट कोहली ने ये कारनामा किया था |