Kisan Andolan Update – केंद्र सरकार से अपने मुद्दों को लेकर हुई कई दौर की बैठकें बेनतीजा होने के बाद आज फिर से किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे वहीं पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से किसानों के दिल्ली जाने पर कहा की किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जा सकते हैं परंतु बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के | बता दें की ट्रैक्टर ट्रॉलीयां,कारें और मिनी बस काफी संख्या में अलग अलग बॉर्डरों पर मौजूद है |
पोकलेन और JCB मशीने भी हैं मौजूद – केंद्र और हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को रोकने के लिए दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर्स को सील कर दिया था इस सब से निपटने के लिए किसान अब पोकलेन मशीन और JCB की मदद ले रहे हैं वहीं अंबाला पुलिस ने इन मशीनों को चलाने वालों और मुहैया करवाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है | पॉकेलें मशीन का इस्तेमाल ज्यादातर इंडस्ट्री में किया जाता है एक पोकलेन मशीन की कीमत लगभग 50 लाख के आसपास है |
क्या कहते हैं किसान नेता – किसान नेता राकेश टिकैत का बयान आया है की सरकार किसानों से पंगा न ले उन्होंने ये भी कहा की सरकार ये न सोचे की हम डर गए हैं हम शांति से बैठे हैं | सरकार आम लोगों के मन में किसानों को लेकर नफरत भर रहे हैं और सिख किसानों को खालिस्तानी बता रहे हैं वहीं किसान नेता अशोक बुलारा का कहना है की सरकार उनकी मांगे सविकार करे या फिर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली जाने दे | जगजीत सिंह डलेवाल का कहना है की हमारा इरादा किसी भी तरह की अराजकता फैलाना नहीं है हम शांति से दिल्ली जाना चाहते हैं सरकार बेरिकेट हटकर हमें जाने दे नहीं तो हमारी मांगे मान ले |