Delhi Metro Golden Line – देश का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क DMRC दिल्ली वासियों के लिए एक और सौगात लेकर आया है जल्द ही दिल्ली मेट्रो में एक और रंग देखने को मिलेगा इस से पहले ब्लू पिंक रेड येलो ग्रीन पटरी पर दौड़ रही है DMRCने जानकारी देते हुए बताया की जल्द वे गोल्डन मेट्रो का कार्य आरंभ करेंगे जो मेट्रो ऐरोसिटी से तुगलकाबाद तक दौड़ेगी ये मेट्रो नेटवर्क लगभग 24 किलोमीटर लंबा होगा जिसमे 15 स्टेशन होंगे प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नेटवर्क का काम फेज 4 में स्टार्ट किया जाएगा जो 2026 के अंत तक पूरा हो जाएगा पब्लिक के लिए 2027 के शुरुआती दिनों में खोल दिया जाएगा |
कौन कौन से स्टेशन होंगे शामिल – 24 किलोमीटर लंबे इस नेटवर्क को 20 किलोमीटर अन्डरग्राउन्ड और 4 किलोमीटर एलिवेटेड बनाया जाएगा जिनमे ऐरोसिटी महीपालपुर
वसंतकुंज
किशनगढ़
छतरपुर
छतरपुर मंदिर
इगनौ
नाइब सराये
साकेत जी ब्लॉक
अंबेडकरनगर
खानपुर
संगम विहार तिगड़ी
आनंदमई मार्ग जंक्शन
तुगलकाबाद कॉलोनी
तुगलकाबाद स्टेशन
ड्राइवर लेस होगी मेट्रो – बताया जा रहा है की इस मेट्रो में चलने वाली मेट्रो ड्राइवर लेस होगी जिसका काम एलस्टोम नामक निजी कंपनी जो श्री सिटी जो आंध्र मे है को दिया गया है एलस्टोम 52 ऐसी मेट्रो का निर्माण कर रहा है जिसमे 6 डिब्बे होंगे जो ड्राइवर लेस होगी और 95 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी सभी ट्रेनें मैक इन इंडिया स्कीम के तहत बनाई जा रही है जिसका ऑर्डर 2022 में दिया गया था |