Chamkila Movie – इम्तियाज़ अली बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक है जिन्होंने रोकस्टार,जब वी मेट,लैला मजनू जैसी हिट फिल्में दर्शकों को दीं है इन दिनों इम्तियाज़ काफी सुर्खियों में है क्योंकि उनकी आने वाले फिल्म चमकीला की डेट अनाउन्स हो गई है ये फिल्म थिएटर की बजाए ओटीटी पर 12 अप्रैल को रिलीज हो रही है | फिल्म में सिंगर से ऐक्टर बने दिलजीत दोसांझ और परीनीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगे| नेटफलिक्स द्वारा इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च करके लिखा की “माहौल बन जाता था जब वो छेड़ता था साज,कुछ ऐसा ही था चमकीला का अंदाज” |
क्या है कहानी – चमकीला फिल्म मशहूर पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है अपने जमाने में चमकीला 365 दिन लाइव शो किया करता था बता दें की चमकीला उस समय सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गायक था चमकीला के कुछ गाने जैसे बाबा तेरा ननकाना,तलवार में कलगीधर दी हाँ आज भी सुनने को मिलते हैं 8 मार्च 1988 के दिन लाइव शो के पास में ही चमकीला उनकी पत्नी अमरजोत और साथियों की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी|
क्या कहते हैं दिलजीत इम्तियाज़ के बारे में – दिलजीत इम्तियाज़ के बारे में कहते हैं की इम्तियाज़ ने कहानी के लिए बहुत मेहनत की है उनका कहना है की हर रोज इम्तियाज़ उन्हे एक मेल भेजते थे चमकीला को लेकर कैसे वो चलते थे क्या उनका स्टाइल था इम्तियाज़ बहुत मेहनती हैं दिलजीत का कहना है की उनको लगता था चमकीला में काम करना आसान होगा क्योंकि वो भी पंजाब से है और चमकीला के गाने सुन चुका है मगर इम्तियाज़ चमकीला को मुझसे ज्यादा जानते हैं |