Chinese Hacking News

Chinese Hacking News – भारत के अलावा कई देशों का गोपनीय डाटा चोरी कर रही है चीनी फर्म,चीन सरकार दे रही है साथ

Chinese Hacking News – चीन की एक कंपनी i-soon द्वारा भारत हाँगकाँग,दक्षिण कोरिया,मलेशिया,अमेरिका,ताइवान के साथ साथ 20 सरकारें निशाने पर हैं यह हैकिंग ग्रुप चीन की सेना सरकार और प्राइवेट फर्म को डाटा मुहैया करवाती है हैक किए गए डाटा में ताइवान का सड़क नेटवर्क का डेटाबेस था इसके साथ ही मलेशिया की रक्षा मंत्रालय और थायलैंड की खुफिया एजेंसी सहित कई अन्य देशों के सरकारी मंत्रालयों का भी डाटा है |

कितना डाटा हुआ लीक – एक रिपोर्ट के अनुसार 100 जीबी इमिग्रेशन डाटा भारत का चोरी हुआ किया गया है वहीं दक्षिण कोरिया का 3 टेराबाइट कॉल लॉग्स हैकर्स ने चुराया है इसके साथ ही ताइवान का 459 जीबी डाटा जो सड़क नेटवर्क से संबंधित है चोरी किया गया है |

क्या करती है चीन सरकार इस डाटा का – पिछले 2 दशकों से चीन नेअपने देश में ऐसी हैकिंग फ़र्मों को बढ़ावा देना स्टार्ट किया है बताया जा रहा है की ये फ़र्में चीन की निजी कंपनियों और सरकारी विभागों को टारगेट किए गए देशों का डाटा मुहैया करवाती है जिस से टारगेट किए गए देश में किसी भी तरह का टेंडर लेने में सफल हो जाते हैं हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *