Site icon Vickable

Cotton Candy Ban – तमिलनाडु के बाद दिल्ली सरकार भी अब कर सकती है कॉटन कैन्डी बैन, खाद्य सुरक्षा विभाग हुआ सतर्क

Cotton Candy Ban

Cotton Candy will be ban in delhi says reports

Cotton Candy Ban – भारत में बुढ़िया के बाल से मशहूर और बड़े चाव से खाए जाने वाली कॉटन कैन्डी में कैंसर कारक कण पाए जाने के बाद तमिलनाडु सरकार ने बीते दिनी बैन कर दिया था बाजारों में अलग अलग रंगों में मिलने वाली कॉटन कैन्डी को कलर करने के लिए केमिकल मिलाया जाता है जिस से आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है बात दें की मिलाए जाने वाला केमिकल एक तरह की डाई होती है जिसे रोडामाइन बी के नाम से जाना जाता है जिसका उपयोग कपड़े और लेदर रंगाई के लिए किया जाता है |

दिल्ली में भी हो सकती है बैन Cotton Candy – बताया जा रहा है की खाद्य सुरक्षा विभाग के सतर्क होने के बाद दिल्ली में कई जगहों से नमूने लिए जाएंगे तमिलनाडु में हुए परीक्षण के दौरान ब्लू और पिंक कलर में ही केमिकल मिला है हालांकि नॉर्मल कॉटन कैन्डी में किसी भी तरह का केमिकल पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई है |

कहाँ कहाँ हो रहा इस्तेमाल इस केमिकल का – रोडामाइन बी नामक इस केमिकल का इस्तेमाल दिल्ली के स्ट्रीट फूड में भी हो रहा है जिससे कैंसर का खतरा बढ़ सकता है बताया जा रहा है की इसके लंबे इस्तेमाल से लिवर का कैंसर हो सकता है |

Exit mobile version