IND vs ENG : 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में से आज तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला गया टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही अपने 3 विकेट खो दिए थे हालांकि रोहित और जडेजा की ने पारी को संभाला दोनों के बीच 150 रनों की साझेदारी हुई रोहित ने 14 चॉकों और 3 छक्कों की बदोलत 196 गेंदों पर 131 रन की 47 वी शतकीय पारी खेली |
IND vs ENG : ऐसे तोड़ा एम एस धोनी का रिकार्ड
जायसवाल 10 , गिल 0 और रजत पाटीदार 5 के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान ने संयम दिखाते हुए शुरुआत में संभलकर खेला धीरे धीरे पाँव जमाते हुए दर्शनिए शॉट खेले और अपना शतक पूरा किया | भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने में एम एस धोनी को पीछे छोड़ते हुए 79 छक्के पूरे किए बता दें की धोनी के नाम 78 छक्कों का रिकार्ड है वहीं कप्तान के तौर पर रोहित ने एम एस धोनी के छक्कों का रिकार्ड तोड़कर अपने नाम किया अब भारत के लिए सर्वाधिक 212 छक्के रोहित शर्मा के नाम है पहले ये रिकार्ड एमएस धोनी 211 के नाम था
IND vs ENG : जडेजा और सरफराज ने संभाली पारी
रोहित शर्मा के साथ खेलते हुए जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं कप्तान के आउट होने के बाद सरफराज और जडेजा ने मिलकर पारी को संभाला जडेजा ने अपना 198 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया वहीं सरफराज ने 9 चॉकों ओर 1 छक्के की मदद से 66 गेंदों पे 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली | पहला दिन पूरा होने तक भारत 326/5 हैं क्रीज पर जडेजा और कुलदीप यादव मौजूद हैं |