Ind vs Eng 4th test

IND vs ENG 4th Test : तीसरे दिन लड़खड़ाई इंग्लैंड की बल्लेबाजी भारतीय स्पिनरों की फिरकी का चला जादू

IND vs ENG 4th Test – 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट रांची में खेला जा रहा है इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए पहली पारी में 353 रन बनाए थे जिसमे जो रूट ने 122 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली जिससे वे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट में 10 शतक जड़े हैं वहीं ओली रॉबिंसन ने 58 रन की अर्दशतकीय पारी खेली बाकी टीम ज्यादा कमाल नहीं कर पाई जवाब में भारतीय टीम द्वारा पहली पारी में 307 रन बनाए गए शुरुआत में रोहित शर्मा के जाने के बाद पारी को यशस्वी और गिल ने संभाल लेकिन वे भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए यशस्वी ने 73 रन की पारी खेली और गिल ने 38 रन की वहीं ध्रुव जूरेल जो अपना डैब्यू मैच खेल रहे हैं 90 रनों की खूबसूरत पारी खेली बदकिस्मती से वे अपना शतक नहीं बना पाए |

Dhruv Jurel Debut Test Inng
Dhruv Jurel Debut Test Ing.

IND vs ENG 4th Test – इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में लड़खड़ाती नजर आ रही है भारतीय फिरकी गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया आश्विन ने शुरुआती झटके देकर मैच को लंबे स्कोर की तरफ जाने से रोक लिया है वहीं जडेजा और कुलदीप भी अपनी गेंदबाजी से कमाल करते दिख रहे हैं फिलहाल इंग्लैंड 179 रनों की बढ़त के साथ खेल रहा है इसके साथ ही पिछली पारी  में नाबाद रहे जो रूट इस बार कुछ कमाल नहीं कर पाए वे 11 रनों के मामूली स्कोर पर आश्विन की गेंद पर विकेट गंवा बैठे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *