IPL 2024 – आईपीएल स्टार्ट होने में लगभग एक ही महीना बचा है ऐसे में खबर आ रही है की भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल से बाहर हो गए हैं बताया जा रहा है की बाएं टखने की चोट के कारण वे पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं जिसकी वजह से गुजरात टाइटनस को काफी नुकसान उठाना पद सकता है इस से पहले हार्दिक पाण्ड्या के टीम को छोड़कर मुंबई इंडियंस में जाने से भी टीम परेशानी में है |
क्यू हुए शमी बाहर – न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की माने तो शमी लंदन में अपने टखने का इलाज करवाने गए थे जहां उन्हे बताया गया की वे तीन सप्ताह के बाद वो हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं और उसके बाद इस इंजेक्शन को ले सकते हैं लेकिन अब इन्जेक्शन काम नहीं कर रहा है बहरहाल उन्हे सर्जरी करवानी पड़ेगी |
लंबे समय से हैं क्रिकेट से दूर शमी – शमी ने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था इसी वर्ल्डकप के दौरान ही उन्हे चोट लगी थी हालांकि उन्होंने चोटिल टखने के साथ अच्छा परदर्शन किया था 7 मैचों में शमी ने 24 विकेट लिए थे इसके साथ ही आईपीएल 2023 में शमी ने 17 मैचों में 28 विकेट लिए थे आने वाले t20 वर्ल्डकप में शमी के खेलने की उम्मीद जताई जा रही है |