Kia Seltos CVT Recalled – 2019 में भारत में अपनी एंट्री करने वाले साउथ कोरिया के प्रसिद्ध ब्रांड किआ ने Kia Seltos CVT मॉडल को वापिस मँगवा लिया है दरअसल कंपनी द्वारा बताया गया है की फरवरी 2023 से जुलाई 2023 के बीच बनी इस गाड़ी के इलेक्ट्रॉनिक ऑइल पम्प कंट्रोलर में दिक्कत है जिससे गाड़ी के सीवीटी गियरबॉक्स में इलेक्ट्रॉनिक तेल पंप के प्रदर्शन को प्रभावित कर रही है बहरहाल कंपनी ने इन गाड़ियों को वापिस मँगवा लिया है और बिना किसी खर्च के इन्हे ठीक किया जाएगा |
Kia Seltos CVT Recalled – Kia Seltos CVT 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और cvt gearbox के साथ 113 bhp जो 144 nm बनाता है इसके साथ ही कम्पैक्ट एसयूवी 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 7 स्पीड imt और dct है जो 158 bhp 253 nm बनाता साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन 6 स्पीड imt जो 114 bhp और 250 nm बनाता है में उपलब्ध है |