NZ vs AUS 1st T20 – 3t20 मैचों की सीरीज का आज पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जा रहा है पारी की शुरुआत फिन एलेन और डेविड कॉन्वॉय ने की | एलेन ने तोबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 3 छक्कों ओर 2 चॉकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली लेकिन वे इस पारी को लंबा नहीं कर पाए स्टार्क की गेंद पर वे मिडविकेट पर वॉर्नर को कैच थमा बैठे |
क्या है मौसम के हालात – पर्याप्त जानकारी के अनुसार आज के मैच में बारिश की संभावना नहीं है लेकिन हवा का बहाव तेज होगा और उमस कम रहने के आसार हैं |
क्या कहती है पिच रिपोर्ट – पिच को देखा जाए तो इस मैच का अनुमानित स्कोर 200 से ऊपर बताया जा रहा है मध्य क्रम के बल्लेबाज यहाँ खूब रन बटोरेंगे वहीं गेंदबाजी के लिहाज से फिरकी गेंदबाजों को यह काफी मदद मिलेगी बता दें की इस स्टेडियम में अब तक कुल 16 t20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमे से न्यूज़ीलैंड ने 9 मैच और विरोधी टीम ने 6 मैच जीते हैं जबकि एक मैच रद्द हो गया था |
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड हैं पुराने प्रतिद्वंदी – भारत और पाकिस्तान की तरह ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड भी पुराने प्रतिद्वंदी हैं अब तक इन दोनों देशों के बीच 16 t20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा ऑस्ट्रेलिया ने 16 मैचों में न्यूज़ीलैंड को 10 बार हराया है जबकि 6 मैच न्यूज़ीलैंड ने जीते हैं | बता दें की आने वाले t20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमे प्रमुख दावेदार बताई जा रही हैं |