Site icon Vickable

Royal Enfield Shotgun 650 – जानिए कितने की पड़ेगी ऑन रोड ये बाइक और क्या खास फीचर्स हैं इसमें

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650– अपने 2 व्हीलर्स को लेकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले रॉयल एनफील्ड ने 650 सीसी इंजन में 2023 में Super Meteor नाम से 2 व्हीलर मार्केट में उतारा था जिसको कस्टमर्स ने बहुत पसंद किया था उसके बाद अब 2024 में फिर से 650 सीसी इंजन में Shotgun 650 के नाम से एक और 2 व्हीलर मार्केट में उतार दिया गया 4 तरह के रंगों और 6 गेयर के साथ इस 2 व्हीलर की एवरैज 22 की बताई जा रही है स्पीड मीटर की बात करें तो डिजिटल और एनालोग दोनों तरह के मीटर मिल जाएंगे साथ ही मोबाईल चार्जिंग के लिए USB Port मिल जाएगा | पेट्रोल की बात करें तो एकबार में आप 14 लीटर इसमे डलवा सकते हैं |

3 तरह के मॉडल में ये 2 व्हीलर आपको मिल जाएगी 

पहली है Shotgun 650 Custom Shed – मुंबई में इसकी कीमत ऑन रोड 425000 बताई जा रही है |

दूसरी है Shotgun 650 Custom Pro – मुंबई में इसकी कीमत ऑन रोड 437000 बताई जा रही है |

तीसरी है Shotgun 650 Custom Special – मुंबई में इसकी कीमत ऑन रोड 441000 बताई जा रही है |

Exit mobile version