UK Visa – अगर आपको britain में पढ़ाई के साथ साथ पैसा भी कमाना है तो आपके लिए ये सुनहरी मौका है britain ने भारतीय विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने ग्रैजूइट की हुई है उनके लिए 3000 वीज़े खोले हैं ये वीज़े बलेट सिस्टम से निकाले जाएंगे | बता दें की british दूतावास ने X पे पोस्ट डालकर ये जानकारी सांझा की है उन्होंने बताया की britainद्वारा India Young Professionals Scheme के तहत ये वीज़े खोले गए हैं |
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत – british सरकार की तरफ से दिए गए दिशा निर्देशों में ये बताया गया है की वीजा अप्लाइ करने वाले विद्यार्थी पढ़ाई और अन्य खर्च 226848 भरने के काबिल हों साथ ही आपकी उम्र 18 से 30 साल के बीच हो ,अपना नाम, जन्म तिथि, पासपोर्ट की जानकारी ,एक स्कैन की हुई फोटो ,फोन नंबर और ईमेल एड्रैस भरना जरूरी है |
कितना होगा खर्च – बलेट में से जिन जिन विद्यार्थियों को चुना जाएगा 15 दिन में उन्हे ईमेल से रिजल्ट भेज दिया जाएगा इसके बाद 90 दिन का समय होगा आपके पास वीजा अप्लाइ करने के लिए जिसमे इमिग्रैशन फीस और हेल्थ सर्चार्ज होगा| british सरकार की official website पर बताया गया खर्च 298 uro बताया गया है जो भारतीय 26719 बनते हैं |
अप्लाइ करने के लिए uk की official website
https://www.gov.uk/india-young-professionals-scheme-visa/eligibility