Kinetic e luna

Kinetic E-luna – 80 के दशक में सड़कों पर धूम मचाने वाली लूना ने फिर से की भारत में वापसी

Kinetic E-luna – 1972 में भारत में लॉन्च हुई kinetic luna जो हर दिल अजीज रही 50 सीसी के इंजन वाली इस 2 व्हीलर को हर घर में देखा जाना संभव हो गया था उस समय इसकी कीमत 2000rs थी और लगातार 30 साल तक सड़कों पर दौड़ती नजर आई लेकिन साल 2000 में इसको कंपनी द्वारा बंद कर दिया गया था |

Kinetic e luna x1 varient
Kinetic e luna Black and Red Colour

Kinetic E-luna – 50 साल बाद अब फिर से kinetic भारत में वापसी कर रही है इसबार कंपनी ने इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स में वापसी की है 5 अलग अलग रंगों के साथ 2 तरह के अवतार में ये 2 व्हीलर आपको मिल सकता है स्पीड की बात करें तो 50 से लेकर 110 की स्पीड से दौड़ेगी वही चार्ज करने के लिए 3 से 4 घंटों का समय लगेगा इसके साथ ही सपीडो मीटर आपको डिजिटल रूप में मिलेगा साथ ही मोबाईल चार्ज के लिए आपको usb port मिलेगा | kinetic e-luna 2 अवतार x1 और x2 दोनों की बैटरी लिथीअम इऑन होगी वही बात करें तो x1 की बैटरी 1.7 किलो वाट की होगी जबकि x2 2 किलो वाट की होगी इसके साथ ही दोनों के रेट में 5000 का फर्क देखने को मिलेगा kinetic e luna x1- ex showroom price  delhi -69990 जबकि kinetic e luna x2- ex showroom price delhi – 74990 होगा |

Kinetic E luna
Kinetic E luna black and Green Colour

क्या कहना है कंपनी का नई शुरुआत के लिए – कंपनी के सीईओ सुलज्जा फ्लोरिडा मोटवानी का कहना है की अभी तक 40000 से ज्यादा लोगों ने e luna में अपना रुचि दिखाई है उन्होंने बताया की कंपनी की अफिशल वेबसाईट पर जाकर आप 500 rs से अपनी बुकिंग करवा सकते हैं इसके साथ ही आने वाले साल में 1 लाख से ज्यादा 2 व्हीलर बेचने का लक्ष्य रखा है जो 1200 करोड़ का टर्नोवर देगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *